*चुलगिरी बड़े बाबा आनंद यात्रा*

*चुलगिरी बड़े बाबा आनंद यात्रा*

संत शिरोमणि आचार्य *श्री १०८ विधासागर जी महाराज जी* के परम प्रभावक शिष्य *१०८ मुनि श्री दुर्लभ सागर जी* एवं *१०८ मुनि श्री संधान सागर जी* के सान्निध्य में चल रहे दसलक्षण पर्व पर *आराधना साधना प्रयोग शाला* में अष्टमी तिथि एवं *१००८ परम वंदनीय पुष्पदंत स्वामी जी* के मोक्ष कल्याणक पर्व पर गुरुदेव *१०८ संधान सागर जी* के सानिध्य में ५०० शिवरार्थियो के साथ प्रथम बार दिव्य घोष एवं बाजे गाजे के साथ चुलगिरी पर्वत पर *इंद्रजीत* एवं *कुम्भकर्ण* की मोक्ष स्थली पर निर्वाण लाडु चड़ाया गया।
उसके उपरांत बड़े बाबा *१००८ आदिनाथ भगवान* के समक्ष सभी शिवरार्थी के साथ भक्तांबर विधान एवं आचार्य भक्ति के साथ निर्वाण लाडु चढ़ाया गया।
आनंद एवं भाव विभोर भक्ति के साथ पूर्ण आनंद यात्रा का समापन पांडाल में हुआ।